मिर्च की फसल से कीटों की रक्षा
नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे की मिर्च की फसल से कीटो की रक्षा किस तरह से कर सकते हैं जिसमें आपको A2Z संपूर्ण जानकारी देंगे
मिर्च की फसल में कीटों की रोकथाम बहुत आवश्यक होती है क्योंकि यदि मिर्च की फसल में कीट लगे रहते हैं तो वह फसल में उत्पादन कम कर देते हैं एवं फसल को बहुत प्रभावित करते हैं मिर्च की फसल के कीटो को 3 वर्गों में बांट सकते हैं
रस चूसक कीट (SUKING PEST)तना छेदक कीट (STEMBORER)फल छेदक कीट (FROUT BORER)
1. रस चूसक कीट (SUKING PEST):-
यह कीट मिर्च की फसल में मिलते हैं जो की फसल के पत्तों का रस चूसने एवं पत्ते चबाने का काम करते हैं जिससे पत्तों में पीलापन आ जाता है एवं पत्ती ऊपर की ओर सिकुड़ने लगते हैं जिससे मोजैक वायरस आने का खतरा बढ़ जाता है
रस चूसक कीटो के नाम :-
Aphid , jasid , thrips, whaity fly, Bug, hoper, mite इत्यादि
उपाय और रोकथाम :-
Fmc की rogor insecticide (dimethoate 30%EC) का 30 ml प्रति 16 लीटर वाले पम्प में स्प्रे करे
2. तना छेदक कीट (STEMBORER):-
तना छेदक कीट यह मिर्च की फसल के तना में छेद कर अंदर से खोखला कर देते हैं जिससे पौधा सूखने लगता है
तना छेदक कीटों के नाम:-
गुलाबी सुंडी, काली सुंडी
उपाय और रोकथाम: –
सिंगेंटा की AMPLIGO insecticide 80ml प्रति एकड़ की दर से स्प्रे करे
3. फल छेदक कीट (FROUT BORER):-
फल छेदक कीट वह होते हैं जो फल को खाकर उसमें छेद करके उसी में रहते हैं और फसल में नुकसान पहुंचाते हैं
फल छेदक कीटों के नाम: –
Grean cutterpillar, brown cutterpillar, black cutterpillar, सुंडी
उपाय और रोकथम:-
Bayer की solomon insecticide ( beta-cyfluthrin 8.49% + imidacloprid 19.8 % we) 10 से 12ml प्रति 16 लीटर वाले पंप में स्प्रे करें